Rajasthan: सचिन पायलट इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! इस बयान के बाद हुआ सब कुछ साफ
- byShiv sharma
- 08 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा होने को हैं और उसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस भी तैयारी में लगी हैं। भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी हैं तो कांग्रेस की आज या कल में पहली लिस्ट सामने आ सकती हैं। ऐसे में राजस्थान से भी कई उम्मदवारों के नाम भी इसमें हो सकते है। खबरें तो यह भी हैं पहली ही लिस्ट में कई सीनियर नेताओं को भी मौका दिया जा सकता है।
ऐसे में खबरें तो यह भी हैं की राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी टिकट दिया जा सकता है। इस बीच जब पायलट से चुनाव लड़ने को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया की जो भी व्यक्ति चुनाव जीतने की स्थिति में है, उसको पार्टी आदेश करेगी और वो चुनाव लड़ेगा। अंतिम फैसला सीईसी ही लेगी।
लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सचिन पायलट ने आगे कहा, मुझे लगता है कि जल्द ही इस पर सीईसी की तरफ से वक्तव्य आएगा। कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ये बात कही।
pc- mptak