Rajasthan: पति और देवर से भी नहीं हो पाई संतुष्ठ तो फिर जीजा का लिया सहारा, लेकिन भूख थी की मिटी ही नहीं, आखिर में करना पड़ा....
- byShiv sharma
- 28 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के उदयपुर जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र में एक बड़ा कांड सामने आया हैं और इस घटना के सामने आने के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। किसी को भी यह विश्वास नहीं हो रहा हैं की ये हो कैसे गया। लेकिन जब पुलिस ने खुलासा किया तो सब सन्न रह गए। जी हां एक युवक के शव को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस इस मामले को हादसा मान रही थी, लेकिन पता चला यह सोचा समझा हत्याकांड था
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की मानेे तो मंगलवार रात में पुलिस को घाटा लालपुरा वननाका क्षेत्र में 35 साल के देलाराम की लाश मिली थी। उसके सिर और गले पर चोट के निशान थे और पैरों की अंगुलियां कटी हुई थीं। पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला काटकर हत्या करने का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और परिवार से पूछताछ की तो देलाराम की पत्नी सीता पर पुलिस को कुछ शक हुआ। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने देवर लालुराम के बारे में बताया।
क्या बताया पुलिस को
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके और देवर के बीच नाजायज संबध थे। इस बारे में कुछ दिन पहले पति देलाराम को पता चला गया था। इस कारण उसने अपने पति की सुपारी अपने ही जीजा आलुराम को दे दी। आलुराम को 60 हजार रुपए में पति देलाराम को मारने का ठेका दिया गया। आलुराम मंगलवार शाम भैंस खरीदने के बहाने देलाराम को अपने साथ ले गया और रास्ते में शराब पिलाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने कल रात तीनों को अरेस्ट कर लिया है।
pc- ibc24.in