Rajasthan: बारिश रूकते ही सरकार करेगी ये काम, चमाचम हो जाएगा इसके बाद राजस्थान
- byShiv
- 28 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। प्रदेश में पिछले दो महीना से बारिश का दौर जारी है। लेकिन अगस्त के महीने में तो रिकॉर्ड ही टूट गए है। ऐसे में भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। दर्जनों पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। अब जिन जिलों में सड़कों और पुलियाओं को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। उनकी जल्द मरम्मत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जयपुर ग्रामीण और दूदू सहित प्रदेश के कुल 14 जिलों की 2872 सड़कें टूटने की रिपोर्ट तैयार की गई है। प्रदेश के शेष जिलों में भी बारिश से टूटी सड़कों की रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने बारिश के दौरान टूटी सड़कों और क्षतिग्रस्त पुलियाओं की मरम्मत के लिए अभियान चलाकर कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि बारिश का सीजन खत्म होने के बाद यानी 1 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद क्षतिग्रस्त और मरम्मत योग्य चिन्हित सड़कों को 30 नवंबर तक ठीक कराया जाएगा।
pc- bhaskar