Rajasthan: सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के लिए होंगे तीन ब्रेक, इस कारण लिया गया फैसला

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका हैं और ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने भी छोटे छोटे बच्चों को देखते हुए एक बड़ा फैसला किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वे गर्मी के मौसम में बच्चों का खास ध्यान रखें और कोई भी खेल, प्रशिक्षण या शिविर खुले में नही कराएं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्कूलों में प्रार्थना सभा कवर्ड एरिया में या कक्षाओं में कराएं। जाने को कहा गया है। इसके साथ ही बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने के लिए उन्हें गर्मी में जरूरी पाठ्य पुस्तकें ही लाने के आदेश दिए गए है।

निर्देशों में यह भी है कि जिन स्कूलों में स्कूल बसें हों, उनमें प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार किट रखे जाएं। क्षमता से अधिक बच्चे न बिठाए जाएं। बसों में पीने के पानी की व्यवस्था हो। बच्चों को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए स्कूलों में शुद्ध और शीतल पेयजल की व्यवस्थाएं करने को कहा है।

अब होंगे 3 ब्रेक
शिक्षा विभाग ने कहा हैं कि स्कूलों में वाटर बेल बजाई जाए, जिससे कम से कम 3 छोटे-छोटे ब्रेक पेयजल और बाथरूम जाने के लिए सुनिश्चित किए जाएं। हर कालांश में शिक्षक बच्चों को अपनी पानी की बोतल से पानी पीने की याद दिलाएं। 

यूनिफॉर्म में मिलेगी छूट
शिक्षा विभाग ने निर्देशों में विद्यार्थियों को ढीली और सूती पोशाक या यूनिफॉर्म पहनने की छूट भी दी है। जिन स्कूलों में टाई निर्धारित है, उनमें गर्मी को देखते हुए छूट दी जाने को कहा है। 

pc- glibs.in