Rajasthan: इन गर्भवती महिलाओं को मिलेगा अब ये लाभ, सरकार ने की घोषणा, खुश हो जाएंगे....
- byShiv
- 02 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं महिला, बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश की गर्भवती महिलाओं के एक बड़ा ऐलान किया है। दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को पहले संतान के लिए वर्तमान में दी जा रही राशि 6500 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी है।
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो दिया कुमारी ने बताया कि दिव्यांग महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और संतान के जन्म के बाद अधिक पौष्टिक आहार मिल सके, इसलिए इन राशि में बढ़ोतरी कर उसे 10 हजार रुपये किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह 3500 रुपये की अतिरिक्त राशि 100 प्रतिशत राज्य निधि से डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओपी बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार ने परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम सन्तान के लिए वर्तमान में दी जा रही राशि 6500 रुपये को 01 सितंबर से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है।
pc- abp news