Rajasthan: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पसीने छुड़ा देंगे वसुंधरा राजे के ये खास नेता, मिल चुका हैं अब कोटा से टिकट
- byEditor
- 26 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। देशभर में पिछले दो दिनों से होली के पर्व का खुमार छाया था और लोग जमकर रंग गुलाल उड़ा रहे थे, इस बीच भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान करने में लगी रही। ऐसे में कांग्रेस ने धुलंड़ी के दिन अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है। पांच उम्मीदवारों की इस लिस्ट में चार राजस्थान के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी ने इस लिस्ट में अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉक्टर दामोदर गुर्जर वहीं कोटा से भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रह्लाद गुंजल को ओम बिरला के सामने टिकट दिया गया है। बता दें कि प्रह्लाद गुंजल हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
अब उनका मुकाबला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से होगा। कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को तीसरी बार बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है। बिरला इससे पूर्व तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से प्रहलाद गुर्जर को उनके सामने उतारा है।
pc- hindustan