Rajasthan: शिक्षा मंत्री के इस बयान ने बढ़ाई हलचल, इस बार सर्दियों में होने जा रहा है यह काम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस बार सरकार ने दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में दिए जाने वाले शीतकालीन अवकाश में बदलाव करने का निर्णय ले लिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ। उनका कहना है कि तेज सर्दी पड़ने पर ही शीतकालीन अवकाश दिया जाना उचित है।

हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए शिविरा पंचांग में सत्र 2024-25 के लिए शीतकालीन अवकाश को फिलहाल बरकरार रखा गया है। इसमतें शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 6 जनवरी तक दिया गया है। 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि इस बार भी सर्दियों का अवकाश पूर्व निर्धारित तिथियों पर देने की बजाय सर्दी पड़ने पर ही घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आमतौर पर शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसंबर तक दिया जाता है। लेकिन शीतकालीन अवकाश के बाद भी कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में छुट्टियां की जाती हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई का नुकसान होता है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है जब प्रदेश में कड़ाके की सर्दी हो तभी स्कूलों को बंद किया जाएगा

pc-DNA india