Rajasthan: जिनकी 45 सालों से सेवा की उन्होंने नहीं रखी मेरी बात, आखिर किन लोगों से नाराज हैं किरोड़ी...
- byShiv
- 10 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा अब जाकर खुलकर बोले है। दौसा में उन्होंने शुक्रवार को मीणा हाईकोर्ट में बड़े सियासी संकेत दिए हैं। उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दौसा में मीणा हाईकोर्ट में अपने समर्थकों से कहा- मैंने भजनलाल सरकार के मंत्री पद को इसलिए ठोकर मार दी क्योंकि जहां मैं 45 साल से सेवा कर रहा हूं, उन लोगों ने मेरी बात नहीं रखी।
लोकसभा चुनावों में पार्टी को दौसा सहित 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था और किरोड़ीलाल के पांच सीटों की जिम्मदारी थी। इन सीटों पर हार के कारण ही उन्होंने इस्तीफर दिया और अब कह भी दिया की जिनकी 45 साल से सेवा कर रहा हूं वो मेरी बात को सुनते ही नहीं है।
वहीं खबरें तो यह भी हैं कि किरोड़ीलाल मीणा सरकार से नाराज हैै। उनकी शिकायत हैं कि जिन लोगों के खिलाफ उन्होंने विपक्ष में रहते आंदोलन किए थे, उन पर कार्रवाई नहीं की। योजना भवन में कैश और गोल्ड मिलने का मामला हो या फिर पेपर लीक मामले में बड़े नेताओं पर कार्रवाई की बात हो। पिछले दिनों मीणा पेपर लीक के संबंध में सीधे एसीबी तक पहुंच गए थे।
pc- jansatta