Rajasthan: तीन लड़कियों ने मिलकर कार में ही एक व्यक्ति के साथ किया ये शर्मनाक काम, इसके बाद....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कोटा शहर में एक ऐसा मामल सामने आया हैं जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो दंग रह गया। जी हां यहां एक करोड़पति कारोबारी ने फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती की। उसने सुनसान जगह पर मिलने बुलाया। वहां पर पहले से ही दो लड़कियां और मौजूद थी। तीनों ने मिलकर कारोबारी के साथ जो कांड किया उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें पांच लड़के और तीन लड़कियां हैं। पुलिस ने बताया कि 14 जुलाई को एक कारोबारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया फेसबुक पर स्नेहा अग्रवाल के नाम से एक लड़की से बातचीत हुई। इसी नाम से उसकी आईडी थी। लड़की ने 13 जुलाई को मिलने बुलाया।

पहले से थी प्लानिंग
कारोबारी अपनी कार लेकर वहां पहुंचा और लड़की कार में बैठ गई। उसने कारोबारी से मुकुंद विहार रोड पर चलने को कहा। वहां पर दो सहेलियां पहले ही इंतजार कर रही थी। तीनों कार में बैठ गई और उसके बाद कारोबारी वहां से रवाना हो गया। लड़की ने कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर ले जाकर कर रूकवाई और चारों आपस में बातचीत करने लगे। इसी दौरान दो बाइक पर पांच लड़के वहां आए। सभी ने मिलकर कारोबारी को उसी की कार में किडनैप कर लिया और सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद कारोबारी का मोबाइल फोन, कैश और सोने की अंगूठियां उतरवाली। उसके बाद घर पर उसके नौकर को फोन करवा कर लाखों रुपए और मंगवा लिए। पुलिस तक जाने पर जान से मारने की धमकी देकर सभी लोग वहां से फरार हो गए।

pc- 24newsxpress.com