Rajasthan: टीकाराम जूली का बड़ा आरोप, बच्चों की मौत पर पूछा सवाल तो सदन में हंसने लगे मंत्री
- byShiv
- 03 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की विधनसभा का मानसून सत्र चल रहा है। आज राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्पीकर पर फिर से आरोप लगाए। जूली ने कहा कि सदन के भीतर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, उनका माइक बार-बार बंद किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि झालावाड़ में बच्चों की मौत पर सवाल किया गया लेकिन मंत्री सदन में हंसते रहे।
क्या बोले जूली
मीडिया रिपोटर्स माने तो जूली ने कहा कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है, उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अब तक उन पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं गए, जूली ने आरोप लगाया कि सवालों के जवाब देने की बजाय मंत्री मारने को दौड़ते हैं, जबकि विपक्ष तर्कों के साथ चर्चा करना चाहता है।
जूली ने यह भी आरोप लगाया कि सदन का सब्जी मंडी जैसा हाल कर दिया है, सभी मंत्री मुख्यमंत्री का नुकसान कर रहे हैं, पूरे राजस्थान में बाढ़ के हालात हैं, और मंत्री सिर्फ माल कमाने में लगे हैं।
pc- ndtv raj