Rajasthan: किरोड़ीलाल ने भाई को जीतवाने के लिए अब सीएम भजनलाल शर्मा के लिए बोल दी यह बात
- byShiv sharma
- 09 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा के उप चुनाव होने जा रहे है और ऐसे में राजस्थान की दौसा विधानसभा सीट हॉट सीट बन चुकी हैं। यहां से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन चुनाव लड़ रहे हैं। खुद किरोड़ीलाल मीणा यहां पर पूरी जोर आजमाईश में लगे हैं और किसी भी तरह से अपने भाई को चुनाव जीतवाना चाहते है। ऐसे में दौसा सीट पर किरोड़ी लाल की प्रतिष्ठा दांव पर है। यही वजह है कि वो अपने भाई को विजयी बनाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। हालांकि, किरोड़ी लाल मीना ने ऐसा बयान दे डाला, जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या कहा किरोड़ी ने
भाजपा प्रत्याशी और छोटे भाई जगमोहन मीना के समर्थन में किरोड़ीलाल चुनाव प्रचार करने के लिए दौसा के भंडाना गांव पहुंचे। जहां पर नुक्कड़ सभा में किरोड़ी मीना ने कहा कि मेरी प्रतिष्ठा की बजाय दौसा सीट राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा की सीट है। कोई भी गड़बड़ होती है तो मेरी छवि पर तो प्रश्नचिह्न लगेगा ही, लेकिन बिना बात सीएम की छवि पर फर्क पड़ेगा।
साथ ही दिया यह बयान भी
किरोड़ी ने यह भी कहा कि विरोधी अब अफवाह फैलाएंगे कि जितने भी सरकारी नौकर विशेषकर ब्राह्मणों को दौसा में नहीं रुकने देंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मंदिर के सामने कसम खा रहा हूं कि किसी कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा। किसी प्रकार की अफवाह में नहीं आना है। इससे पूर्व वे गांव में एक बाइक और ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने भाजपा प्रत्याशी जगमोहन के समर्थन में आयोजित ब्राह्मण समाज सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दौसा उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
pc- m.rajasthan.punjabkesari.in