Rajasthan: सरकारी नौकरियों की निकलने वाली हैं वैकेंसी, सीएम ने अधिकारियों के साथ की चर्चा

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका हैं और उसके साथ ही आचार संहिता भी हट गई है। ऐसे में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विभिन्न विभागों की भर्ती के संबंध में विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने अधिकारियों से कहा कि लंबे समय से अटकी भर्ती को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। मीटिंग में सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान सरकार की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में समीक्षा बैठक ली और प्रदेश सरकार की विभिन्न भर्तियों की वर्तमान प्रगति एवं उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। 

बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल ने नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ फीडबैक लिया हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाए।

pc- zee news