Rajasthan: राइजिंग समिट में ऐसा क्या बोल गए सीएम शर्मा की लोगों की छूट गई हंसी, शिवराज सिंह और किरोड़ीलाल भी नहीं रोक अपनी....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन हो रहा हैं और आज इसका अंतिम दिन है। ऐसे में समिट के दूसरे दिन कई केंद्रीय नेताओं के दौरे भी हुए। ऐसे में राजस्थान में विकास की रफ्तार को तेज करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान समिट में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। इसी बीच मंगलवार दोपहर बाद एग्रीकल्चर से संबंधित सेशन में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर मंच पर बैठे लोगों की हंसी छूट गई।

सीएम के साथ दिखें मीणा 
दरअसल एग्रीकल्चर सेशन के नाते इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मंच पर मौजूद थे। इस दौरान सीएम भजनलाल के एक तरफ शिवराज सिंह चौहान तो दूसरे तरफ किरोड़ी लाल मीणा बैठे थे। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश में मामा के नाम से बुलाया जाता है, जबकि किरोड़ी लाल मीणा को बाबा के नाम से संबोधित किया जाता है। ऐसे में इस सेशन में मंच पर सीएम शर्मा के एक तरफ मामा तो दूसरे तरफ बाबा विराजे थे। उस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। 

मामा और बाबा
इस सेशन की शुरुआत के समय सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में ऐसा कुछ कहा कि मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे। दरअसल सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, हमारे बीच में भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठे है। इन्हें एमपी में सभी लोग मामा के नाम से जानते हैं, मैं बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। इसके बाद सीएम शर्मा ने कहा- हमारे बीच में बाबा (किरोड़ीलाल मीणा) हमारे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल जी मीणा का स्वागत करता हूं। जैसे ही सीएम शर्मा ने किरोड़ी लाल मीणा को बाबा कहके संबोधित किया मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

pc- ndtv raj