Rajasthan: आईएएस टीना डाबी से ये क्या कह गए सतीश पूनिया, दादागिरी से करवा रहे हो....फिर दोनों के बीच चली....
- byShiv
- 25 Oct, 2024

इंटरनट डेस्क। राजस्थान की आईएएस अफरस टीना डाबी कई कारणों से सुर्खियों में रही है। वैसे वह राजस्थान की चर्चित महिला आईएएस अफसर हैं। सोशल मीडिया पर भी टीना डाबी काफी लोकप्रिय हैं। फिलहाल उनके पास बाड़मेर कलेक्टर का चार्ज हैं और जब से उन्होंने ये पद संभाला हैं वो और भी सुर्खियों में आ गई है। इस बार महिला आईएएस अधिकारी की चर्चा प्रोफेशनल काम को लेकर हो रही है। उन्होंने सड़कों पर उतरकर स्वच्छता अभियान की कमान संभाली हैं।

बाड़मेर को लगी हैं स्वच्छ करने में
जानकारी के अनुसार सड़कों से लेकर, दुकानों और मकान का मलबा या निर्माण सामग्री डालकर अस्थाई अतिक्रमण करने पर भी जुर्माना लगाने का आदेश दिया। दुकान के आगे डस्टबीन लगाने का निर्देश देते हुए महिला कलेक्टर ने शहर को स्वच्छ बनाये रखने में दुकानदारों का सहयोग मांगा है। ऐसे में सड़कों पर उतरी टीना डाबी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

सतीश पूनिया ने क्या कहा
ऐसे में कलेक्टर टीना डाबी के काम से बीजेपी नेता सतीश पूनिया भी प्रभावित हो रहे है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कलेक्टर टीना डाबी से कहा, दादागिरी करके सफाई करवा रहे हो, बाड़मेर भी इंदौर जैसा हो जायेगा, फिर दोनों हंस पड़े, वीडियो में दोनों को देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता और कलेक्टर की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता के मजाकिया अंदाज पर पर टीना डाबी मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि इंदौर स्वच्छता के मामले में रिकॉर्ड बना चुका है।
pc- punjabkesari.in, aaj tak, navbhart