Rajasthan: केजरीवाल के लिए यह क्या बोल गए राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी, सुनेंगे राहुल गांधी तो ले सकते हैं....
- byEditor
- 17 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज कुछ ही देर में दिल्ली सीएम के पद से इस्तीफा देंगे और उनकी जगह आतिशी अब दिल्ली की सीएम होगी। ऐसे में केजरीवाल के इस्तीफे के ठीक पहले मंगलवार को राजस्थान दौरे पर आए कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बड़ा बयान दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा, केजरीवाल नौटंकी कर रहे थे। 6 महीने जेल में उन्होंने एक भी कागज पर साइन नहीं किया। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें कहीं भी साइन करने से मना कर दिया। तब इस्तीफे के अलावा केजरीवाल के पास दूसरा कोई चारा नहीं था।
इसके साथ ही खबरों की माने तो रंधावा ने आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार को निशाने पर लेते हुए आगे कहा, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। बड़ी-बड़ी बातें बहुत हो रही हैं, लेकिन पंजाब में विकास के काम पूरी तरफ ठप हो चुके हैं।
pc- etv bharat