Rajasthan: राणा सांगा को लेकर ऐसा क्या बोल गए सपा सांसद की खड़ा हो गया विवाद, जान ले आप भी राणा सांगा का इतिहास....

इंटरनेट डेस्क। योद्धा राणा सांगा को लेकर यूपी के एक सांसद ने ऐसा बयान दिया हैं जिसके बाद यूपी से लेकर राजस्थान तक नया विवाद पैदा हो गया है। खबरों की माने तो राणा सांगा को लेकर यूपी के सपा सांसद ने कुछ ऐसा बोला की अब राजस्थान के राजपूत समाज के नेता भी गुस्से में है। बताया जा रहा हैं की सपा सांसद ने उनको गद्दार बताया है। राजस्थान के बीजेपी नेताओं ने इस बारे में माफी मांगने का दबाव बनाया है। वहीं कई नेताओं के बयान भी सामने आए है। 

जानते हैं कौन थे राणा सांगा 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राणा सांगा का असली नाम महाराणा संग्राम सिंह था। उनके पिता का नाम राजा रायमल था। वे महाराणा प्रताप के दादा थे, कहा जाता हैं कि उन्होनें अपने जीवन काल में करीब सौ युद्ध लड़े और आखिरी वाले युद्ध को छोड़कर उन्होनें सभी युद्ध जीते थे। उनके काल में उन्होंने आखिरी का युद्ध हारा था। उनका जन्म राजस्थान के मेवाड़ में हुआ था। इतिहासकारों की मानें तो उनको आखिरी युद्ध के बाद जहर देकर मारा गया था। कहा जाता हैं कि जिस समय उनकी मौत हुई थी उनकी उम्र करीब 45 से 46 साल ही थी।

बाबर ने भी किया था वीरता का जिक्र
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुगल शासक बाबर ने अपनी पुस्तक बाबरनामा में उनकी वीरता का जिक्र किया था। महाराणा सांगा की मौत के बाद भी मुगल और राजपूत राजाओं में संघर्ष जारी रहा जिसे आगे उनके पोते महाराणा प्रताप ने बढ़ाया। राणा सांगा देश के इतिहास के ऐसे भारतीय योद्धा थे जिनका एक हाथ, एक पैर, एक आंख, कान कटने के बाद भी वे लगातार युद्धों में शामिल होते रहे। यही कारण है कि उनकी प्रतिमा भी इसी तरह की बनाई गई है। उनके शरीर पर 80 गहरे घाव थे।

pc- bhaskar