Rajasthan: इस मामले में घिरती दिखी सरकार तो सीएम ने लिया बड़ा निर्णय, अब एसआईटी करेगी पूरे मामले की जांच

इंटरनेट डेस्क। प्रदेश के मुखिया चुनावों में व्यस्त हैं और प्रदेश में अपराध हैं की सिर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन प्रदेश में कोई ना कोई नई घटना सामने आ रही है। ऐसे में अब एक घटना करौली जिले के हिंडौन में सामने आई है जहां पिछले दिनों दरिंदों द्वारा मूक बधिर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे जिंदा जला दिया गया और अब उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। 

सीएम के विरोध में उठ रहे थे स्वर
घटना के बाद में लोगों ने न्याय की मांग उठाई और प्रदेश के मुखिया से इसकी मांग भी कर दी। साथ ही एक्स पर लोग भजनलाल-शर्मा-इस्तीफा दो-हैशटैग कर रहे हैं, जो एक्स पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। वहीं घटना के बाद बच्ची की मृत्यु हो जाने पर कांग्रेस सरकार ने भी सीएम और पार्टी को घेरने का काम किया है। पार्टी के अध्यक्ष डोटासरा और विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता जूली ने भी भाजपा को घेरा है।

सीएम ने घटना के बाद लिया निर्णय
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़ित मूक बधिर नाबालिग बच्ची की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो जाने और बढ़ते विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा निर्णय लिया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस घटना की जांच एसआईटी से करवाने के आदेश दिए है। इसके लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। खबरों की माने तो भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में ट्वीट किया कि करौली के हिंडौन सिटी में बेटी के साथ हुए घटनाक्रम से मन अत्यंत दुखी है।

pc- www.tribuneindia.com