Rajasthan: वसुंधरा राजे ने किसे बता दिया पीतल की लौंग और किसे बता दिया सर्राफा, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे वो नाम हैं जो हमेशा सुर्खियों में रहता है। जी हां पूर्व सीएम बार फिर से चर्चा में हैं और उसका कारण हैं की उन्होंने एक बार फिर से बिना नाम लिए नेताओं पर निशाना साधा है। बता दें की जयपुर में मंगलवार को बीजेपी के दिग्गज नेता और सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के राजस्थान आने पर जयपुर में एक भव्य नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया था।

कार्यक्रम में पहुंचे थे ये लोग
बता दें की अभिनंदन कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमंचद बैरवा समेत विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राजेंद्र राठौड़ सभी पहुंचे थे। लेकिन इस कार्यक्रम में सभी का ध्यान राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने संबोधन से खींचा। वसुंधरा राजे अपने भाषण के लिए काफी चर्चाओं में रही। वसुंधरा ने अपने भाषण में ऐसी बातें बोली जिससे सभी का ध्यान आकर्षित हो गया। 

क्या कहा राजे ने
अपने संबोधन में वसुंधरा राजे ने कहा कि ओम माथुर चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुंचे है। लेकिन इनके पैर सदा जमीन पर रहे हैं। इसलिए इनके चाहने वाले भी असंख्य हैं वरना कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सर्राफ समझ बैठते हैं। वसुंधरा राजे ने कहा कि लोगों को ओम माथुर से सीख लेनी चाहिए कि चाहत बेशक आसमां छूने की रखो, लेकिन पांव पांव हमेशा जमीं पर रखो। वसुंधरा राजे ने कहा कि पीएम के करीबी माथुर ऊपर से गरम, भीतर से नरम है।

pc- news24 hindi,the print,NPG news