Rajasthan: डोटासरा ने क्यों कहा कि राजेंद्र राठौड़ का सियासी करियर हो जाएगा खत्म? जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान समाप्त हो चुका हैं और उसके बाद अब हर किसी को चुनाव परिणाम का इंतजार है। ऐसे में परिणाम क्या होंगे और क्या नहीं ये तो वक्त बताएगा, लेकिन एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है। ऐसे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के बीच हमेशा से ही आरोप प्रत्यारोप चलते आए हैं। 

ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा, चूरू लोकसभा का चुनाव कांग्रेस जीतेगी और इसके साथ ही राजेंद्र राठौड़ का सियासी करियर खत्म हो जाएगा। 

डोटासरा ने आगे कहा, राजेंद्र राठौड़ को इस बात का बुरा नहीं मानना चाहिए कि उनका पॉलिटिकल करियर का ग्राफ नीचे आया है। डोटासरा यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में नेताओं के टिकट कटवाना हो या फिर वसुन्धरा राजे के साथ उनकी अनबन की खबरें हो जिस तरह की राजनीति उन्होंने की है, ये अंजाम तो होना ही था।

pc-  abp news