Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष जूली को आखिर क्यों लिखना पड़ा सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र, आखिर क्या हैं उनकी मांग?

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता टीकाराम जूली राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा को एक पत्र लिखा है। इस लेटर के जरिए नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को प्रदेश में बुजुर्गों, विधवाओं, एकल महिलाओं एवं दिव्यागों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन को दिए जाने की बात लिखी है। साथ ही जूली ने दावा किया है पिछले कुछ महीनों से लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

कांग्रेस नेता ने सीएम के नाम अपने लेटर में लिखा, वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज के सभी वर्गों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरू की थी। 2019 में तत्कालीन मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने पहले पेंशन राशि को 750 रु. प्रतिमाह किया फिर 2023 में इसमें 15 प्रतिशत बढ़ा दिया। 

जूली ने बताया कि, यह सामाजिक सुरक्षा पेंशन इन वंचित वर्ग के लोगों के लिए संजीवनी की तरह है। तमाम लोगों के लिए यह पेंशन ही आजीविका का स्रोत है। मेरे पास ऐसे कई अभ्यावेदन एवं पेंशनधारक आए हैं, जिन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं आई है।

pc- ndtv raj