Rajasthan: वसुंधरा राजे ने क्यों कहा कि मेरी भगवान से प्रार्थना है कि जिस निवेश की बात समिट में हो रही है वो जल्दी से....कहीं सीएम भजनलाल तो....
- byShiv
- 10 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन सोमवार से शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसका जयपुर में उद्घाटन किया। इस समिट में एक खास बात देखने को मिली और वो ये कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी एक्टिव रही। लंबे अरसे से राज्य की सियासत से नदारद रहने वाल पूर्व सीएम कल एक्टिव मोड़ में रही। वसुंधरा राजे ने पहले तो पीएम मोदी की एयरपोर्ट पर अगवानी की और उसके बाद वो उनके साथ उद्घाटन सत्र में भी पूरे वक्त मौजूद रहीं।

मीडिया से हुई मुखातिब
उद्घाटन सत्र के बाद वसुंधरा ने मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, आज जो देखने को मिला है, उसका फल आएगा। राजस्थान पर इसका पूरा असर होगा। आज जो आप देख रहे हैं, ये जमीन पर आते ही नौकरी और इकोनॉमी के साथ राजस्थान का रंग बदलने का मौका मिलेगा। उनसे जब पूछा गया कि आज पीएम ने प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा की भी तारीफ की है इस पर आपका क्या कहना है तो वसुंधरा राजे ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है।

क्या कहा सीएम भजनलाल के लिए
पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री भजनलाल की तारीफ की और कहा कि मेरी भगवान से प्रार्थना है कि जिस निवेश की बात समिट में हो रही है वो जल्दी से जमीन पर आए ताकि राजस्थान का विकास हो सके और लोगों को ज्यादा रोजगार मिल सके। वहीं समिट में आए लोगों में वसुंधरा को लेकर क्रेज नजर आया और लोग वसुंधरा के साथ सेल्फी लेते और तस्वीरे खिंचवाते नजर आए। राइजिंग राजस्थान समिट में वैसे तो राज्य के सभी विधायकों को निमंत्रण भेजे गए थे, लेकिन कुछ लेट लतीफ विधायक और नेता ऐसे भी थे जिन्हें उद्घाटन सत्र में भीतर प्रवेश से रोक दिया गया।
pc- zee business, abp news,