Rajasthan: शिक्षा मंत्री क्यों कह रहे हैं बार बार की डोटासरा और गहलोत को जेल में चक्की पीसने से भगवान भी नहीं बचाएगा?
- byShiv sharma
- 08 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी लोकसभा चुनावों को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने सामने हैं, लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा हैं और एक दूसरे पर शब्दों के बाण चलाए जा रहे हैं। ऐसे में चुनावों के बीच में पेपर लीक भी खूब चर्चाओं में हैं और ऐसे में राजस्थान के शिक्षा मंत्री भी इस मुद्दे के साथ साथ खूब सुर्खियों में है। लोकसभा चुनाव के बीच शिक्षा मंत्री मतदान दिलावर और डोटासरा के बीच जमकर सियासी पारा उबाल पर हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिलावर जमकर डोटासरा पर तीखे व्यंग बाण छोड़ रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से दिलावर ने टोंक में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि चोर और डकैत जैसे लोग तो कीचड़ ही फेंकते हैं। उन्होंने डोटासरा और गहलोत पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इन नेताओं को जेल में चक्की पीसने से भगवान भी नहीं बचा सकता। वहीं दिलावर ने इस बयान से डोटासरा पर पलटवार किया है।
जिसमें डोटासरा ने कहा था कि अगर दिलावर साहब ने अपनी मां का दूध पिया है तो, मेरी गिरेबान तक पहुंच कर दिखा देना। इसके आगे शिक्षा मंत्री दिलावर ने आगे कहा की गहलोत, डोटासरा केजरीवाल से जेल में मिलेंगे और वही तीनों एक साथ जेल में चक्की पीसेंगे।
pc- abp news