Rajasthan: 6 लाख वोटो से जीतने वाले सुभाष चंद्र बहेड़िया का आखिरका क्यों कट गया भीलवाड़ा से टिकट? जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने 9वीं सूची जारी की और वो भी राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट के लिए। इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा के साथ ही राजस्थान में भाजपा के पूरे 25 प्रत्याशी मैदान में आ गए है। बता दें की बीजेपी ने इस बार भीलवाड़ा सीट से दामोदर अग्रवाल को टिकट दिया है। दामोदर अग्रवाल भाजपा प्रदेश महामंत्री हैं।

लेकिन बड़ी बात यह हैं की भीलवाड़ा सीट से बीजेपी के वर्तमान सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया का टिकट काट दिया गया है। वैसे बहेड़िया ने पिछला लोकसभा चुनाव लाखों वोटों अंतर से जीता था और उसके बाद भी पार्टी ने यहां से  बहेड़िया का टिकट काटकर दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। वैसे चर्चा इस बात की हैं की बहेड़िया का टिकट क्यों कटा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी के कुछ नेता सुभाष बहेड़िया का टिकट देने के पक्ष में नहीं थे। कुछ नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर सुभाष बहेड़िया को टिकट ना देने की अपील की थी। जिसके बाद से ही बीजेपी आलाकमान इस सीट पर लगातार मंथन कर रहा था।

pc- patrika