Rajasthan: पत्नी और उसका प्रेमी कर रहा था ये गंदा काम, पति ने देखा तो नहीं रहा गया उससे भी....और फिर तभी हो गई तीसरे की भी एंट्री....
- byShiv
- 10 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसकों सुनने के बाद हर कोई परेशान है। इतना ही नहीं घटना के बाद जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई और हर कोई सुन्न रह गया। जी हां अपनी हवस को मि़टाने के लिए पत्नी ने पति को ही हमेशा हमेशा के लिए मिटा दिया। मामला अवैध प्रेम-प्रसंग का हैं। जिसके चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी रीना बंजारा की भूमिका सामने आई है। जिसने अपने प्रेमी दिनेश बंजारा और उसके सहयोगी बद्रीलाल के साथ मिलकर अपने पति छगनलाल की हत्या करवाई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सबकों गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5 सितम्बर 2024 को सड़क पर एक शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। जिसकी पहचान छगनलाल के रूप में की। मृतक के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी हत्या की योजना मृतक की पत्नी रीना और उसके साथियों द्वारा बनाई गई थी।
पत्नी और प्रेमी के बीच था रोड़ा
पुलिस जांच में पता चला कि रीना ने अपने प्रेमी दिनेश और साथी बद्रीलाल के साथ मिलकर छगनलाल की हत्या की योजना बनाई थी। रीना ने आरोप लगाया कि उसके पति छगनलाल उसके प्रेम संबंधों में बाधा उत्पन्न कर रहा था। इस कारण बद्रीलाल ने छगनलाल को शराब पिलाने के बहाने एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां दिनेश और बद्रीलाल ने गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
pc- prabhasakshi.com,satyamevjayte.org