Rajasthan: युवाओं को मिलने वाली है खुशखबरी, इस विभाग में होगी हजारों पदों पर भर्ती!
- byEditor
- 16 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो यह खबर आपके लिए काम की है। जी हां राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती जल्द निकलने वाली है। दरअसल, शिक्षा विभाग इन दिनों बजट घोषणा को पूरा करने में लगा हुआ है। शिक्षा में सबसे ज्यादा भर्तियां होने वाली है। हाल ही में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी विभागों की बजट घोषणाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
ऐसे में माना जा रहा है की शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों की भर्ती निकालेगा। क्योंकि शिक्षकों के बड़ी संख्या में खाली पद है। खुद सीएम भजनलाल शर्मा खाली पदों को भरने की बात कह चुके है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की मासिक रिपोर्ट से पता चला है कि शिक्षा विभाग में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग में विभिन्न कैडर के कुल पदों की संख्या 3,70,873 हैं। इनमें से 1,25081 पद रिक्त हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बेरोजगार युवाओं के संगठनों की ओर से भर्तियां निकाले जाने की मांग की जा रही है।
pc- abp news