Rajasthan: भाजपा प्रदेश प्रभारी के साथ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता करने जा रहे थे ये काम, लेकिन पहले ही हो गया उनके साथ....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा को जब से नए प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल मिले है तब से ही चर्चाओं में बने हुए है। आज भी राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल  के साथ डूंगरपुर  जिले के दौरे पर पहुंचे। दोनों नेता चौरासी विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए तो रास्ते में सिंटेक्स तिराहे पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाने का प्रयास किया।

जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर यूथ कांग्रेस के 4 कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया। इसके बाद दोनों नेता का काफिला आगे रवाना हो गया। इससे कुछ देर पहले सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा कांग्रेस ने जनता के बीच 3 भ्रम फैलाए. एक, भाजपा आई तो संविधान तोड़ देंगे. दूसरा, आरक्षण खत्म कर देंगे। तीसरा, समाज को तोड़कर तुष्टिकरण का भ्रम फैलाया। लेकिन भाजपा इन भ्रमों को तोड़ने का काम कर रही है। अब लोगों को पता लग गया है. आने वाले विधानसभा उपचुनाव में हम जीतेंगे।

pc- hindustan