Rajasthan: युवाओं को मिलेगा रोजगार, चिकित्सा विभाग में होगी कई हजार पदों पर भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भाजपा सरकार युवाआ को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। बता दें की रोजगार के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। दो विभागों से नौकरी को लेकर बड़ी अपडेट आई है। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की मंजूरी के बाद बुधवार को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3671 पदों पर अंतिम वरीयता सूची जारी की गई। 

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि विभाग में अधिकारियों और सभी टीम के प्रयासों से मिशन मोड में भर्तियों की प्रक्रिया को गति मिली है। दूसरी तरफ एनिमल अटेंडेंट की भर्ती के लिए पशुपालन और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पाठ्यक्रम को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज सहित पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की है। राजस्थान में अभी तक एनिमल अटेंडेंट के लगभग 6000 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के माध्यम से 20 हजार से अधिक अलग- अलग पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

pc- ndtv raj