Entertainment
Ramayana: फिल्म सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की तस्वीरें वायरल, दिखे इस रोल में
- byEditor
- 27 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों चर्चाओं में है। इसका कारण यह हैं कि इस फिल्म के सेट से हर दिन कोई ना कोई नया अपडेट सामने आता ही रहता है। ऐसे में अब फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं। कथित तौर पर वायरल हो रही तस्वीरें ‘रामायण’ के सेट की हैं, जिनमें रणबीर कपूर, भगवान राम के किरदार में और साई पल्लवी माता सीता के रोल में नजर आने वाली हैं।
फोटो में देखा जा सकता है कि रणबीर और साई ने राजशाही कपड़े पहने हुए हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में सनी देवल, भगवान हनुमान के किरदार में और साउथ एक्टर यश, रावण के रोल में नजर आएंगे।
pc- india.com