RAS Result 2023: आरपीएससी ने जारी किया आरएएस 2023 का परिणाम, दीपावली से पहले मिली खुशियों की सौगात

इंटरनेट डेस्क। आपने भी आरएएस परीक्षा दी हैं तो फिर ये काम की खबर है। जी हां राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा जारी किए गए आरएएस 2023 के रिजल्ट से कई परिवारों की दीपावली की खुशियां डबल हो गई है। बता दें कि परीक्षा में टॉप 10 में महिला कैंडिडेट ने बाजी मारी है।

शीर्ष 10 में अजमेर और नागौर से तीन-तीन अभ्यर्थी सफल रहे हैं, जबकि, जयपुर, झुंझुनूं, बीकानेर और हनुमानगढ़ से एक-एक कैंडिडेट टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

बड़ी बात है कि टॉप 3 में अजमेर का दबदबा रहा है, अजमेर के कुशल चौधरी पहले नंबर पर तो अंकिता पराशर की दूसरी रैंक और परमेश्वर चौधरी की तीसरी रैंक आई है।

pc- hindustan