RBI Governor: जान ले RBI के नए गर्वनर को मिलेगी कितनी सैलेरी, रहेंगे 450 करोड़ रुपए के इस आलिशान घर में

इंटरनेट डेस्क। आरबीआई को नया गवर्नर मिल गया है। जी हां जानकारी के अनुसार रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा  को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। मल्होत्रा अब मौजूदा आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। बता दें कि आज 10 दिसंबर को शक्तिकांत दास का कार्यकाल पूरा हो रहा है। 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा की नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है। 1935 में स्थापना के बाद भारतीय रिजर्व बैंक की कमान अब तक कुल 25 गवर्नर संभाल चुके हैं।

जाने कितनी मिलती हैं सैलेरी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरबीआई के गर्वनर की सैलरी लाखों रुपए महीना होती है। गवर्नर को 2.5 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी। गौरतलब है कि यह वेतन गवर्नर को मिलने वाले कुल पैकेज का केवल एक हिस्सा है। आरबीआई गवर्नर को सैलरी से अलावा भारत सरकार की ओर से मुफ्त आवास, गाड़ी, मेडिकल सुविधाएं और पेंशन समेत कई अन्य सुविधांए मिलती हैं। .

मालाबार हिल में शानदार घर मिलेगा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरबीआई गवर्नर को मुंबई के मालाबार हिल में बहुत बड़ा घर मिलता है। जिसकी कीमत लगभग 450 करोड़ रुपये के आस पास होगी। संजय मल्होत्रा ने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की, इसके बाद अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। बीते 30 सालों में मल्होत्रा पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी और माइंस जैसे विभागों में अपनी सेवा दे चुके हैं। अब तीन सालों के लिए मल्होत्रा आरबीआई में अपनी सेवाएं देंगे।

pc- moneycontrol.com