RBI:10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिगों को मिला आरबीआई से खास तोहफा, कर सकेंगे अब ये काम
- byShiv
- 22 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को अब बैंकिंग की आजादी मिलने जा रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ा बदलाव करते हुए बैंकों को यह अनुमति दी है कि वे 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिगों को खुद का सेविंग अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलने की सुविधा दें।
यह फैसला बच्चों को फाइनेंशियल रूप से जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। खबरों की माने तो आरबीआई द्वारा जारी संशोधित निर्देशों के अनुसार अब बैंकों को यह अधिकार होगा कि वे 10 वर्ष से अधिक उम्र के समझदार नाबालिगों को स्वतंत्र रूप से सेविंग या एफडी अकाउंट खोलने की अनुमति दें।
अब बच्चों को अभिभावक की मौजूदगी के बिना भी यह सुविधा दी जा सकती है यदि बैंक को लगे कि बच्चा खाते को संचालित करने में सक्षम है। आरबीआई ने यह निर्देश सोमवार को सभी बैंकों को भेजे गए एक सर्कुलर के माध्यम से जारी किया हैं।
PC- policycircle.org
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [punjabkesari.in].