RBI: आपकी EMI बढ़ेगी या फिर रहेगी स्थिर, रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में होगा तय

इंटरनेट डेस्क। आपके जेब पर खर्चा बढ़ने वाला हैं या फिर से आपको राहत मिलने वाली हैं यह जल्द ही तय हो जाएगा। ऐसा इसलिए की आज से रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक शुरू हो चुकी है और इस बैठक में ही तय होगा की रेपो रेट बढ़ेगी या फिर जहां हैं वही रहेगी। बता दें की यह बैठक आज यानी 3 अप्रैल से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेगी।

इस मीटिंग के फैसले का ऐलान 5 अप्रैल को किया जाएगा। ऐसे में लोगों के मन में इस बार होने वाली मीटिंग को लेकर कई सवाल हैं... क्या आरबीआई के फैसले से इस बार आपकी ईएमआई कम होगी या फिर आपकी जेब पर भार बढ़ेगा। 

आपको बता दें की इस समय रेपो रेट्स की दर 6.5 फीसदी है। लगातार 6 बार से रेपो रेट्स की दरों को स्थिर रखा जा रहा है और इस बार भी रेपो रेट्स की दरों में बदलाव की उम्मीद कम है। हालांकि इस पर फैसला 5 अप्रैल को होगा।

PC- ZEE BUSINESS