RBSE: आज जारी होगा कक्षा10वीं का परीक्षा परिणाम, देख सकते हैैं बोर्ड की वेबसाइट पर

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम आज जारी होगा। ऐसे में इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। अगर आपके घर में से भी किसी बच्चे ने परीक्षा दी है तो आप भी आज 5 बजे परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। जी हां आज शाम 5 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है।

जानकारी के अनुसार बोर्ड की तरफ से एक दिन पहले नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सूचना दी गई है। इस बार करीब 10 लाख बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, ये सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार दसवीं कक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे। उनका परिणाम आज जारी होगा।

pc- pstet2023.org