RBSE: 8वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम को लेकर जान ने आप भी ये अपडेट, कब तक आ रहा परिणाम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बोर्ड की सभी परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और कुछ सयम से बच्चों को रिजल्ट का इंतजार है। ऐसे में खबरें हैं बोर्ड राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जल्द ही घोषित कर सकता है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट अगले माह मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक आठवीं परीक्षा की कॉपियां चेक करने का काम करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है और लगभग इस महीने में ये काम पूरा हो जाएगा। राज्य के 539 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां चेक करने का काम चल रहा है। हालांकि टीचरों के चुनावी ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण रिजल्ट में थोड़ी देरी हो रही है।

बता दें की पिछले साल पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर, राजस्थान ने 17 मई को परीक्षा परिणाम घोषित किया था। राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से 4 अप्रैल तक हुआ था। इस बार 8वीं में करीब 12.80 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

pc- IBC24