Lifestyle
Recipe of the Day: स्पेशल स्टाइल से बना लें गाजर का हलवा, स्वाद आएगा बहुत ही पसंद
- byAdmin
- 02 Feb, 2024
इंटरेनट डेस्क। आप गाजर के हलवे का स्वाद तो कई बार चख चुके होंगे। आज आज हम आपको बादाम और गाजर का हलवा बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।
जरूरी सामग्री:
- गाजर एक किलो
- फुल क्रीम दूध दो लीटर
- घी चार बड़े चम्मच
- मैदा एक कप
- चीनी एक कप प
- इलायची पाउडर
-छिले हुए बादाम 1/2 कप
- पिसा हुआ बादाम आधा कप
- अनसाल्टेड बटर 2 कप
इस प्रकार से बना लें आप:
-आप एक पैन में दूध को गाजर डालकर 3/4 होने तक पका लें।
-अब इसमें इलायची पाउडर, घी, शक्कर और बादाम मिला लें।
-अब गाजर का हलवा बन जाता है।
-इसके बाद बादाम, मैदा, बटर, चीनी और पिसे हुए बादाम मिलाकर ब्रेडक्रंब जैसा बना लें।
-इसके बाद इसे 180 डिग्री सेल्सियस पर बेक करें।
- अब इसे हलवे में डालकर स्वाद लें।