Lifestyle
Recipe Tips: बनाने जा रहे हैं मीठे में कुछ अच्छा तो फिर इस बार बनाले रवा लड्डू
- byShiv sharma
- 01 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर मीठा खाने का शौक रखते हैं और आपका मन हो रहा हैं तो फिर आज आपको बताएंगे एक रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आएगी और वो हैं रवा लड्डू की रेसिपी जो बनाने में तो आसान हैं ही साथ स्वाद में भी जबरदस्त है। तो जानते हैं रेसिपी।
सामग्री
सूजी
चीनी
घी
इलायची
विधि
रवा लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले 100 ग्राम सूजी को घी में सुनहरा भूरा होने तक भून ले। अब इसमें स्वादानुसार पिसी चीनी, इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाते रहे और चलाए। कुछ देर बाद इसे उतारकर साइड में रख दे और मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें, फिर छोटे-छोटे लड्डू बना लें। उपर से कटे हुए मेवों से गार्निश करें और सर्व करें।
pc- www.cookwithkushi.com