इंटरनेट डेस्क। आपके घर कोई गेस्ट आने वाला हैं या फिर आपको भी मीठा खाने का शोक चढ़ा हैं तो फिर आज आपके लिए लाए हैं स्पेशल केसर पनीर मिठाई बनाने की रेसिपी जो आपको पसंद आने वाली है। तो जानते हैं इसके बारे में।
सामग्री
केसर
पनीर
बादाम
किशमिश
इलायची
क्रीम
बादाम पावडर
सूजी
चीनी
विधि
पनीर केसर मिठाई बनाने के लिए एक बाउल में पनीर लेना है और अब पनीर को तब तक फेंटना हैं जब तक वह चिकना न हो जाए। अब इसमें सूजी, चीनी, बादाम पाउडर मिलाएं। सभी को धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाना हैं और बाद में एक ट्रे में डालना है। इसके बाद ऊपर से पिस्ता और केसर से गार्निश करना है। जब सेट हो जाए तो काटकर आप सर्व कर सकते है।
pc- stock.adobe.com