Recipe Tips: आप भी बना सकते हैं सबके लिए इस बार केसर पिस्ता लस्सी

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों के इस मौसम में हर किसी का मन कुछ मीठा और ठंडा पीने को करता है। ऐसे में आपका मन भी कर रहा हैं कुछ ऐसा ही करने को तो फिर आपको बता रहे हैं की आप क्या बना सकते हैं और क्या पी सकते हैं, तो आप इस बार बना सकते हैं केसर पिस्ता लस्सी।

सामग्री
दही - 3 कटोरी
केसर धागे -8 
पिस्ता कटे 1 टेबल स्पून
काजू कटे 1 टेबल स्पून
बादाम कटे  1 टेबल स्पून
मीठा पीला रंग 1 पिंच 
चीनी -स्वादानुसार
आइस क्यूब्स 5

विधि 
आपको सबसे पहले काजू, बादाम और पिस्ता के छोटे-छोटे टुकड़ों कर लेना है। इसके बाद दही को एक बर्तन में डाले और मथनी से मथ ले। इसके बाद दही को मिक्सर में डालकर ब्लेंड करें। अब दही में चीनी डाले और ब्लेंड करें जब तक कि चीनी अच्छे से घुल न जाए। इसके बाद इसमें आइस क्यूब्स, काजू, बादाम, पिस्ता के टुकड़े और मीठा पीला रंग डालकर मिक्सी को चलाते हुए क्रश करें। अब सर्व करने के लिए उपर से काजू, बादाम और पिस्ता डालकर सर्व करें।

pc- jantaserishta.com