RSMSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने लिया बड़ा फैसला, परीक्षाओं के दौरान ड्रेस कोड में किया गया बदलाव

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने एक बड़ा फैसला किया हैं। जी हा आपको बता दें की हाल ही में 27 सितंबर एवं 28 सितंबर 2024 को आयोग ने प्रदेश में समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 का आयोजन किया था। इस परीक्षा में सेंटरों पर जो उम्मीदवार पूरी बाजी के शर्ट पहन कर आए थे, उनके बाजू को काट कर परीक्षा में प्रवेश दिया गया था।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में उम्मीदवारों ने काफी विरोध भी जताया। जबकि इससे पहले भी आयोग ने यह नियम बनाया था कि पूरी बाजू की शर्ट परीक्षा के दौरान उम्मीदवार पहन कर नहीं आएंगे। अब इस नियम में नया बदलाव किया गया है।

आयोग की और से जानकारी दी गई है कि अब उम्मीदवार पूरी बाजू की शर्ट पहन कर आ सकते हैं। हालांकि इस पर कुछ शर्तें भी रखी गई है। एक्स अकाउंट के जरिए पोस्ट करते हुए लिखा, बोर्ड के परिक्षा केन्द्र में ड्रेस संबंधित बदलाव अब आपके शर्ट की बाजू नहीं काटी जाए ऐसा आदेश जारी कर रहे हैं। पूरी बाजू की शर्ट पहन सकते हैं, लेकिन सादा बटन वाली, यानी पूरी बाजू के ड्रेस पर सादा बटन होना चाहिए यह शर्त लागू की गई है।

pc- moneycontrol.com