Russia-Ukraine war: ट्रंप ने यूक्रेन को युद्ध के लिए ठहराया दोषी, कहा- एक डील के जरिए रोका जा सकता था
- byShiv
- 19 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के सामने नाराजगी प्रकट की। ट्रंप ने सीधे तौर पर यूक्रेन को युद्ध के लिए दोषी ठहराया और कहा कि कीव पहले ही समझौता कर सकता था। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रियाद में अमेरिका और रूस के बीच शांति वार्ता हुई लेकिन इसमें यूक्रेन को शामिल नहीं किया गया।
इसके साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि बिना उनकी भागीदारी के शांति वार्ता करना हैरान करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज़ेलेंस्की की प्रतिक्रिया पर ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को तो पहले ही अपनी सीट मिल चुकी थी लेकिन उन्होंने समझौते का विकल्प नहीं चुना।
ट्रंप ने कहा यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था, इसे बहुत पहले एक डील के जरिए रोका जा सकता था। अगर मैं समझौता करवाता, तो यूक्रेन को लगभग पूरी जमीन वापस मिल जाती और न कोई मारा जाता, न कोई शहर तबाह होता।
pc- moneycontrol.com