sa vs pak: साउथ अफ्रीका से मिली हार का दर्द कम रही पाकिस्तान टीम पर आईसीसी ने कर दी अब ये कार्रवाई, हो रहा हैं बड़ा....

इंटरनेट डेस्क। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान पटकनी दी है। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम ने सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से शिकस्त दी। इतना ही नहीं मैच के हारने के साथ ही टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है।

जी हां पाकिस्तान टीम पर स्लो ओवर रेट के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं टीम के खाते से पांच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट लिए गए हैं। प्रतिबंध खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार हैं।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान टीम निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर फेंके जाने में विफल रही। ऐसे में पर खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

pc- espncricinfo.com