ASTROLOGY
Sawan 2025: इस बार सावन में पड़ने वाले हैं कितने सोमवार और कब से होगी इसकी शुरूआत, जान ले पूरी...
- byShiv
- 02 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। श्रावण का महीना शुरू होने में अभी कुछ दिनों का समय बाकी है। लेकिन भक्तों की और से बाबा भोले को रिझाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन अपने साथ शिव कृपा की वर्षा लेकर आ रहा है। बता दें कि सावन 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक रहेगा। इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ने जा रहे हैं।
श्रावण सोमवार की तिथियां इस प्रकार हैं
14 जुलाई 2025
21 जुलाई 2025
28 जुलाई 2025
4 अगस्त 2025
क्या हैं पौराणिक मान्यता
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय निकले विष को शिवजी ने सावन मास में ही अपने कंठ में धारण किया था, जिससे उनका नाम नीलकंठ पड़ा था। तभी से सावन शिवभक्ति का सबसे पवित्र महीना माना गया है।
pc- republicbharat.com