Sawan 2025: सावन शिवरात्रि आज, जाने पूजा का शुभ मुहूर्त, चार पहर की पूजा का रहेगा विशेष महत्व
- byShiv
- 23 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। सावन का पवित्र महीना चल रहा हैं और इस महीने में सावन शिवरात्रि का भी विशेष महत्व बताया गया है। यह हर साल सावन महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव की उपासना के लिए मनाया जाता है। इस साल सावन शिवरात्रि बुधवार, 23 जुलाई यानी आज मनाई जा रही है।
जानें भगवान शिव की पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त
जलाभिषेक का पहला मुहूर्त- आज सुबह 4 बजकर 15 मिनट से लेकर सुबह 4 बजकर 56 मिनट तक रहेगा
दूसरा मुहूर्त- आज सुबह 8 बजकर 32 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 02 मिनट तक
सावन शिवरात्रि के पूजन मुहूर्त
शिवरात्रि पर निशिता काल और चार पहर की पूजा का विशेष महत्व होता है जिसमें भगवान शिव का पूजन किया जाता है
प्रथम पहर के पूजन का समय आज शाम 7 बजकर 26 मिनट से लेकर रात 10 बजकर 6 मिनट तक रहेगा, उसके बाद दूसरे पहर का पूजन मुहूर्त आज रात 10 बजकर 6 मिनट से लेकर 24 जुलाई की रात 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। तीसरे पहर का पूजन मुहूर्त 24 जुलाई की रात 12 बजकर 46 मिनट से लेकर सुबह 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगा और चौथा पहर का पूजन मुहूर्त 24 जुलाई को सुबह 3 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।
pc- jagran