SDM slap case: टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा फिर से चर्चाओं में, मुख्य सचिव से हुई हैं मुलाकात, होने वाला हैं कुछ बड़ा...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दिन नरेश मीणा का थप्पड़कांड और उसके बाद रात मंे हुए समरावता कांड को कोई नहीं भूला पाया है। थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा टोंक जेल में बंद है। कोर्ट ने उनकी हिरासत फिर से बढ़ाकर 28 नवंबर कर दी है। इधर, समरावता मामले को लेकर चर्चित आईएएस टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने जयपुर में मुख्य सचिव सुधांश पंत से मुलाकात की हैं। उनकी इस मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। 

मुख्य सविच से हुई मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जानकारी में आ रहा है कि कलेक्टर ने समरावता कांड को लेकर मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें फीडबैक दिया। ऐसे में जल्द ही समरावता मामले और नरेश मीणा थप्पड़कांड में कुछ बड़ा फैसला हो सकता है। सूत्रों के अनुसार टोंक में बीते दिनों 13 नवंबर को हुई समरावता हिंसा के मामले में टोंक कलेक्टर पहली बार मुख्य सचिव सुधांश पंत से मिली।

मुख्य सचिव से चर्चा की
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बताया जा रहा है कि डॉ. सौम्या झा ने 5 मिनट की मुलाकात में समरावता और थप्पड़ कांड को लेकर पूरे प्रकरण से मुख्य सचिव को अवगत कराया हैं। इसके अलावा भी ऐसे मुद्दे थे, जिन पर उन्होंने मुख्य सचिव से चर्चा की। इधर, मुख्य सचिव से टोंक कलेक्टर की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इधर, उपचुनाव के दिन एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में नरेश मीणा को 14 नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उन पर चार गंभीर धाराओें के तहत मामले दर्ज किए है। 

pc- news tak, aaj tak,medicalbuyer.co.in