SDM slap case: एसडीएम थप्पड़ कांड पर हनुमान बेनीवाल का ये कैसा बयान, 1 नहीं 3-4 पड़नी चाहिए थी, नरेश ने मेरा काम कर दिया....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 13 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक की देवली उनियारा सीट पर हुए थप्पड़ कांड के बाद कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। ऐसे में कुछ नेता निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का साथ दें रहे हैं तो कुछ इसे गलत भी बता रहे है। ऐसे में अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का भी इस कांड को लेकर एक बयान सामने आया है। उन्होंने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना पर बड़ा बयान दिया है। 

जाने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बेनीवाल ने जोधपुर में कहा ये एसडीएम अमित चौधरी मेरे नागौर में रहा हुआ है, मेरे लोगों के इसने बहुत तंग किया था, अच्छा रहा उसके एक झापड़ पड़ गई, मैं तो कह रहा हूं कि 3-4 पड़नी चाहिए थी, मैं मार नहीं पाया लेकिन मेरा काम नरेश ने कर दिया, ठीक किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हनुमान बेनीवाल ऐसे कहते हुए सुनाई दे रहे है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं नरेश को आरएलपी से चुनाव लड़ाना चाहता था, लेकिन वह निर्दलीय चुनाव लड़े। यह कोई सामाजिक घटना नहीं थी। ये दो व्यक्तियों के बीच की है। इस घटना को इतना तूल नहीं देना चाहिए। 

क्या कहा एसडीएम के लिए
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बेनीवाल ने कहा कि अमित जो लड़का है, वह मेरे नागौर में एसडीएम रहा है। हल्के दर्जें का रहा है। लेकिन नरेश को इस तरह दंडित करने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस ने जिस तरह मीणाओं को गांव में तांडव मचाया है। मीणाओं की महिलाओं को पीटा, लोगों को पीटा। यह लोकतंत्र में शोभा नहीं देता है। बेनीवाल ने कहा कि सरकार के इसारे पर नंगा नाच हुआ। मामला तो अमित और नरेश दोनों के बीच का था। न तो जाट-मीणाओं के बीच का था। नरेश परेशान था, उसने एक चाटा रख दिया। मुझे लगता है इससे ज्यादा कुछ नहीं है। 

pc- ndtv, agniban.com, one india hindi