SDM slapping case: नरेश मीणा की रिहाई पर मंत्री किरोड़ीलाल का बड़ा बयान, 10 लाख इक्टठा कर दो तब भी नहीं....खुद जेल पहुंच की नरेश से...
- byShiv sharma
- 21 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। टोंक में देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दिन एसडीएम अमित चौधरी के साथ नरेश मीणा का थप्पड़ कांड़ का मुद्दा अभी गरमाया हुआ है। टोंक समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोग नरेश मीणा की रिहाई की मांग कर रहे हैं। वहीं समरावता गांव में मंत्रियों और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के दौरे भी जारी है। इस बीच बुधवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म समरावता गांव पहुंचे।
किरोड़ी को करना पड़ा विरोध का सामना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ीलाल और जवाहर सिंह जब यहां पहुंचे तो मंत्री को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है। इसके बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री किरोड़ी लाल ने ग्रामीणों द्वारा की जा रही नरेश मीणा की रिहाई की मांग पर बड़ा बयान दिया। कैबिनेट मंत्री डॉ. मीणा ने कहा कि देश में कानून का राज है, कानून की पालना कराना सरकार की जिम्मेदारी है, कोई ओच्छी हरकत करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करे, उसको जनता पसंद नहीं करती है, जब सीनियर अधिकारी और पुलिस जांच करेगी तभी पता लगेगा इसके पीछे कौन जिम्मेदार हैं, कौन बाहर का है और कौन भीतर का इसमें शामिल है।
किरोड़ी बोले- रिहाई की बेतुकी मांग
अब आप ये कहो कि रिहाई करो तो अगर मैं ही गिरफ्तार हो जाऊं तो कोर्ट ही जमानत देगा। बड़े-बड़े लोग गिरफ्तार हो जाते हैं, रिहाई की यह बेतुकी मांग है, गांव सभ्य लोगों को कुछ शरारती तत्व भड़का रहे हैं, कैसे भी संभव नहीं है, 10 लाख भी इकट्ठा कर दो तो भी रिहाई नहीं हो सकती है। इससे पहले टोंक जेल में बंद नरेश मीणा से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक, मुलाकात के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा को गुस्से पर कंट्रोल रखने की सलाह दी।
pc- rajasthan tak, one india hindi,india today