SDM slapping case: जिस एसडीएम को नरेश मीणा ने मारा थप्पड़ उन्होंने पहली बार खोली जबान, ड्यूटी पर नहीं होते तो....
- byShiv
- 16 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। टोंक के समरावता गांव में एसडीएम के साथ हुए थप्पड़ कांड के बाद स्थिति अभी भी तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है। उस रात फैली हिंसा अभी भी गांव के लोगों को डरा रही है। लगभग 60 से अधिक गाड़ियों के जलाए जाने के बाद और हिंसक घटना के बाद तनावपूर्ण शांति है। उधर थप्पड़कांड के शिकार हुए मालपुरा उपखंड अधिकारी अमित चौधरी का पहला बयान भी सामने आया है।

क्या कहा एसडीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एसडीएम अमित चौधरी ने कहा कि मैं अपनी ड्यूटी पर था जिन्होंने वोट दिया वह सभी समझदार हैं। इसमें यह बात कहां से आ जाती है कि मैंने ज़बरदस्ती वोट डलवाया। आरोप को आप साबित करो। गौरतलब है कि आरोपी नरेश मीणा को 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया है। खबरों के अनुसार, थप्पड़ कांड के बाद एसडीएम चौधरी ने कहा, घटना मेरे साथ घटी है जिसका वीडियो सभी ने देखा है। मामले में एफआईआर हो चुकी है, यह आपराधिक गतिविधि थी। मैं अपनी ड्यूटी पर था जिन्होंने वोट दिया वह सभी समझदार हैं।

सेल्फ डिफेंस कर पातेः चौधरी
एसडीएम चौधरी ने कहा, नरेश मीणा एक की जगह दो थप्पड़ भी मार सकते थे, क्योंकि हम तो हमारा बचाव उस समय कर नहीं पाते। हम तो अधिकारी के रूप में होते हैं, अगर हम ड्यूटी पर नहीं होते तो सेल्फ डिफेंस कर पाते। उन्होंने नरेश मीणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। समरावता में विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दौरान उपखंड अधिकारी को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी नरेश मीणा सहित 60 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
pc- webdunia,ndtv,sakshi.com