Sex position: शारीरिक संबंध बनाने के दौरान यह पोजीशन हो सकती हैं आपके लिए बड़ी ही खतरनाक, हो सकता हैं....
- byShiv
- 10 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में महिला पुरूष अपनी बोरिंग होती सेक्स लाइफ में रोमांस डालने के लिए अलग तरीके की पोजीशन में सेक्स करते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ अलग और नया करने की कोशिश में आप स्वयं के साथ-साथ अपनी पार्टनर को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में लिंग के चोटिल होने के कई मामले आये हैं। जब कपल्स गलत सेक्स पोजीशन का चुनाव करते हैं तो वो चोटिल हो जाते है। तो जानते हैं कौनसी पॉजिशन खतरनाक होती है।
द एगर सेफ
इस पोजीशन में आप पैरों की उंगलियों के बल खड़े होकर अपनी पार्टनर को सामने किसी टेबल अथवा डेस्क पर बिठाकर पुश करते हैं। यह इसलिए रिस्की हो सकता है कि इसमें आप ज्यादा शक्ति अथवा जोश का इस्तेमाल करते हैं। जिससे आपके इरेक्शन के प्रयास में लिंग की रक्त वाहिनियां चोटिल हो सकती हैं।
द काउगर्ल
काउगर्ल यानी वुमेन ऑन टॉप की पोजीशन, सेक्स के दौरान पुरुषों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इस संदर्भ में हुए एक शोध में पाया गया कि सेक्स के दरम्यान पुरुषों के लिंग के चोटिल होने के ज्यादा मामलों में काउगर्ल पोजीशन दोषपूर्ण माना गया। उस सयम पुरुष के लिंग पर महिला पार्टनर का पूरा भार होता है, और महिला पार्टनर पूरे जोश में रहती है, इस दरम्यान पुरुष को दर्द होता है तो उसके पास सेक्स रोकने के चांस कम होते हैं, लेकिन अगर पुरुष पार्टनर ऊपर रहता है तो वह अपनी सुविधानुसार पार्टनर से अलग हो सकता है।
pc- navbharat
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [hindi.latestly.com].