Shankaracharya: राहुल गांधी को लेकर अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, नहीं घुसने दिया जाएं उन्हें राम मंदिर के अंदर, वो हिंदू....
- byShiv
- 16 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या का दौरा करने जा रहे है। खबरें हैं वो इस दौरान राम मंदिर भी जा सकते है। यह खबर सामने आने के साथ ही अब राजनीति गलियारों से लेकर के साधु-संतों तक चर्चा का विषय बन गया है। इसकी घोषणा बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। वहीं अब राहुल गांधी के राम मंदिर आने की खबर के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले अविमुक्तेश्वरानंद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हिंदू नहीं है उनको राम मंदिर में नहीं घुसने दिया जाए। बता दें शंकराचार्य के इस बयान का समर्थन अयोध्या के साधू-संत भी कर रहे हैं। शंकराचार्य ने कहा कि राहुल गांधी अगर अयोध्या पहुंच जाएं तो भी उन्हें मंदिर नहीं घुसने देना चाहिए, क्योंकि वो हिंदू नहीं हैं, मैं ट्रस्ट के लोगों से ये अपील करता हूं. मैं मंदिर समिति से अपील करता हूं कि उनको मंदिर के भीतर ना घुसने दिया जाए, जो हिंदू धर्म को गाली दे, इसलिए राहुल गांधी किसी भी तरीके से फिट नहीं हैं कि वो मंदिर के भीतर जाएं।

हर्षा रिछारिया के लिए भी बोले
वहीं हर्षा रिछारिया को लेकर शंकराचार्य की ओर से भी एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चलो अब हर्षा रिछारिया को समझ तो आया कि ये फील्ड ग्लैमर का नहीं है, संत बनना त्याग करना होता है, यहां आकर अगर कोई पैसा कमाना चाहता है, कोई ग्लैमर पाना चाहता है, फेक जटाएं लगाकर अगर यहां आकर रील बनाना चाहता है, तो उसके लिए ये फील्ड नहीं है।
pc- newsbytesapp.com, statemirror.com, hindustan





