Shilpa Shetty: अभिनेत्री शिल्पा की बढ़ी मुश्किले, 60 करोड़ ठगी मामले में हुई साढ़े चार घंटे तक पूछताछ

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा शिल्पा शेट्टी से एक कारोबारी से 60 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में करीब चार घंटे तीस मिनट तक पूछताछ की। इस हाई-प्रोफाइल केस में अब तक शिल्पा के पति राज कुंद्रा समेत पांच लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जांच एजेंसी का फोकस अब उस कंपनी पर है, जिसके जरिए यह पूरा लेन-देन हुआ था। इसी कंपनी में शिल्पा और कुंद्रा दोनों डायरेक्टर थे। आरोप है कि व्यवसायी दीपक कोठारी (60) को कुंद्रा-शेट्टी दंपति ने एक लोन-कम-इन्वेस्टमेंट डील में 60 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया।

कोठारी ने अगस्त में जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने इस मामले को अपने हाथ में लिया। जांच के दौरान कई वित्तीय दस्तावेजों और बैंक ट्रांजैक्शनों की पड़ताल की जा रही है।

pc- thestatesman.com